raipur@khabarwala.news
गरियाबंद, 12 अगस्त 2023: कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र डब्ल्यूसीडीसी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, लेखापाल,जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका ) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिन्हें जिला गरियाबंद के वेबसाइट एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक गरियाबंद के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 23 अगस्त 2023 तक आमंत्रित की गई है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि आवेदन में आवेदकों के नाम, पिता का नाम, जाति, जन्मतिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता आदि उल्लेखित है। उल्लेखित जानकारी में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 23 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक (शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर) स्वयं उपस्थित होकर संबंधित दस्तावेज सहित कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक छुरा रोड ग्राम कोकड़ी गरियाबंद में प्रस्तुत कर सकते है। ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त दावा आपत्ति एवं 23 अगस्त 2023 शाम 5 बजे के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति अमान्य कर दिया जावेगा।