raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 31 जुलाई 2023।कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देश पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवारा पशुओं को पकड़कर शहरी गौठान में रखा जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है लगातार तीसरे दिन नगर पालिका द्वारा कार्यवाही कर शहर के आवंराभाटा, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड एवं बैंक चौक में कब्जा जमाये आवारा मवेशियों को पकड़कर शहरी गौठान दंतेवाड़ा में रखा गया। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवारा पशुओं को टैग और रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं। रेडियम बेल्ट अंधेरे में लाइट पड़ने पर दूर से ही चमकता है। पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवरों को देख पाते हैं और अपने वाहन तथा जानवरों को बचा सकते हैं। इससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन मेरिया ने बताया कि लगातार तीन दिनों से की गई कार्यवाही में नगर पालिका अमला ने अब तक 50 आवारा पशुओं को सड़क से उठाकर गौठान पहुंचाया है, साथ ही मवेशियों को छोड़ने के लिए 7 मवेशी मालिकों से 42 सौ रुपये अर्थदंड वसूला गया। नगर पालिका दंतेवाड़ा ने समस्त मवेशी मालिकों से अपील की है कि मवेशियों को सड़कों पर आवारा न छोड़े जिससे लोगों को तथा मवेशियों को दुर्घटना से बचाया जा सकें।