पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय के सामने जिला इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ धमतरी द्वारा खोला गया प्याऊ घर का किये शुभारंभ।

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश / धमतरी:धमतरी पुलिस-18/04/22*

गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन आम जनों को पिलाया जाएगा पानी, मिलेगी राहत।

पुलिस कप्तान ने लोगों को शीतल जल पिलाकर किये शुरुआत।

आज दिनांक- 18/04/2022 को पुलिस कार्यालय धमतरी के सामने जिला इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ धमतरी द्वारा कार्यालय आगंतुकों को गर्मी में शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए प्याउ घर खोला गया।

जिसका धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा लोगों को पानी पिलाकर शुभारंभ किया गया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बढ़ते गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ धमतरी को बधाई शुभकामनाएं दिया गया एवं जिसमें रास्ते से गुजरने वाले आम जनों को पुलिस कप्तान के द्वारा पानी पिलाया गया तथा उपस्थित समस्त आम जनों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अपने घरों के सामने बाल्टी/ बड़े डब्बे में जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने कहा गया, साथ ही यह भी जानकारी दिया गया।

प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है, जिसे मिडिया संघ द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सनत वर्मा, डिगेश शर्मा एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी तथा जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ धमतरी के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष राजू दीवान, कार्यवाहक अध्यक्ष रंजीत छाबड़ा कोषाध्यक्ष सूरज साहू, सचिव रामेश्वर मरकाम,मीडिया संगठन मंत्री माधवेंद्र हिरवानी, मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा,भोजराज साहू, विजय साहू ,आर्यन सोनकर, अवधेश साहू, युवराज देवांगन,राज गायकवाड़ एवं अधिक संख्या में राहगीर आम महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *