23 गौ वंशो को तस्करों से छुड़ाया, गौ सेवको ने तस्करों को किया पुलिस के हवाले

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश/धमतरी : धमतरी – दिनांक 16/04/2022 को प्रातः 09.00 बजे ग्राम देवपुर के बजरंग दल के युवा दिलीप कुमार,नेमचंद साहू,शेषनारायण देवांगने,अंगेश्वर निषाद,घनानंद निषाद,गोपीकृष्ण साहू,लुमेश यदु,ताजेन्द्र यदु ,दिपेश यदु,धनेश ध्रुव

मोहित सांहू, झुम्मन साहू,हलधर निषाद,कमलेश्वर निषाद,मिथलेश साहू,भोजराज साहू,रोशनलाल साहू,पूर्णानंद साहू,सूरज निषाद ,प्रदीप साहू के द्वारा धर्मसेना के जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू को फोन से सुचना मिली कि 03 व्यक्ति 23 नग गौ वंश जिसमे बैल और भैसे थे उसे क्रूरता पुर्वक मारते पीटते भरी धुप में पैदल बिना चारा पानी के कही ले जा रहे है जिसके बाद पुष्पेंद्र साहू के साथ मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय गो रक्षक संघ के पदाधिकारी रामचंद देवागन, पिताम्बर नंदेश्वर, डाकेश्वर कुमार के साथ पहुंचकर उपरोक्त तीनो व्यक्तिओ से नाम पता पुछने पर अपना नाम बृज लाल जोशी पिता स्व0 भादुराम जोशी उम्र 60 वर्ष सा0 हरदीभाटा थाना नगरी जिला धमतरी. टिकाराम साहु पिता पंचम साहु उम्र 47 वर्ष सा0 सिहाट याना भखारा जिला धमतरी चिमन लाल साहु पिता स्व० शोभाराम साहु उम्र 50 वर्ष सा0 राखी थाना कुरूद जिला धमतरी का होना बताते हुये 23 नग गौ वंश को मुसुरकुट्टा बाजार ले जाकर वहां से उड़ीसा कतलखाना भिजवाने हेतु ले जाना बताये, उनके पास किसी भी प्रकार के गौ वंशो की खरीदी बिक्री की रसीद भी नई पाया गया ,उपरोक्त व्यक्तिओ का कृत्य अपराध धारा छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनिमय 2004 की धारा 4.6.10 के तहत अर्जुनी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई, धमतरी जिले में लगातार गौ वंशो की तस्करी का मामला सामने आ रहा है जिसमे धमतरी के गौ सेवको द्वारा लगातार निगरानी कर इनके ऊपर कार्यवाही पुलिस प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रामचंद देवांगन ने कहा कि पुलिस प्रशासन कड़ाई करे तो एक भी गौ वंशो की तस्करी नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *