raipur@khabarwala.news
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
फसल सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से चलाये रोका-छेका अभियान- कलेक्टर श्री छिकारा
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सभी तैयारियां करें पूर्ण
सी-मार्ट से होगी शासकीय विभागों में जरूरत की सामग्रियों की खरीदी
घनश्याम यादव/देवभोग -गरियाबंद @खबरवाला न्यूज:– कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक में शासकीय विभागों के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभागों में प्रगतिरत विभागों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्तमान खरीफ सीजन में फसलों की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से रोका-छेका अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में फसल बुआई एवं रोपाई का काम शुरू हो गया है। ऐसे में फसलों की सुरक्षा के लिए आवारा पशुओं पर नियंत्रण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं द्वारा फसल चराई को रोकने रोका-छेका अभियान चलाये। साथ ही गौठानों में पशुओं के लिए चारे-पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने रोका-छेका अभियान के लिए गांवों में मुनादी कराकर किसानों, सरपंचों, ग्राम पटेलो एवं गौठान समितियों के सदस्यों को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बैठक में 17 जुलाई हरेली तिहार से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक की सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों में ओलंपिक के अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिये। इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल विधाएं शामिल की गई है। इसके अंतर्गत गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो-खो, गेडी, रस्सी कूद एवं कुश्ती आदि खेल शामिल है। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में डीएफओ श्री मणिवासगन एस, जिला पंचातय सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
शासकीय विभागों में जरूरत की सामग्रियों की खरीदी सी-मार्ट से की जायेगी। कलेक्टर श्री छिकारा ने कार्यालयों में उपयोगी सामानों जैसे झाडू, फिनाइल आदि की सूची बनाने का तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध समानों को स्वसहायता समूहों के माध्यम से उत्पादित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा सी-मार्ट से सामग्री खरीदने पर महिला समूहों को अधिक सामान उत्पादन करने का अवसर मिलेगा। जिससे समूहों के सदस्यों को अधिक आर्थिक लाभ अर्जित होगा। कलेक्टर ने बैठक में छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं राशन कार्डो के ई-केवाईसी कार्य को पूर्ण करने के लिए पुनः शिविर लगाने के निर्देश दिये। 7 जुलाई को आयोजित विशेष शिविर में जिले में 7 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड और 25 हजार से अधिक राशन कार्डो के ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किये गये। कलेक्टर ने शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों की गांववार ड्यूटी लगाकर बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड और केवाईसी के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित एवं अन्य निर्माण-विकास कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने देवगुड़ी निर्माण, छिंद तालाब सौंदर्यीकरण, कलेक्टर गार्डन निर्माण, जिला अस्पताल जीर्णोद्धार, स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण, पौनी पसारी निर्माण, बस स्टैण्ड एवं लाईब्रेरी निर्माण के प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेकर इन कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये।