raipur@khabarwala.news
कोण्डागांव, 27 जून 2023: कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान किसानों की मांग पर पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन की खेती-बाड़ी में आई गति को देखते हुए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट का संग्रहण करें और किसान की मांग पर तत्काल उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, खाद निर्माण, विक्रय आदि की समीक्षा भी की। उन्होंने मिलेट की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान सभी स्कूल, आश्रम और छात्रावासों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी निर्वाचन को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए पीपीएएस एप्प में कर्मचारियों की जानकारी दर्ज करने का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
अतिवृष्टि के लिए अमला रहे सतर्क
कलेक्टर श्री सोनी ने अतिवृष्टि की स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मैदानी कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक कार्य करने के साथ ही बाढ़ एवं बाढ़ के उपरांत लोगों को स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा भोजन आदि का त्वरित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ के दौरान डुबान में आने वाली सड़कों और पुल पुलियों के ऊपर से गुजरने वाले लोगों को रोकने के लिए भी कर्मचारियों को तैनात करने को कहा। उन्होंने इस दौरान सभी मैदानी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने तथा बाढ़ की स्थिति में तत्काल सूचना प्रदान करने को कहा। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सक्रियता के साथ कार्य करने और त्वरित कार्यवाही दल के माध्यम से पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।उन्होंने बारिश के दौरान नदी नालों में उफान की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को वहां नहीं जाने के लिए गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए। वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण होने वाली जन धन की हानि पर तत्काल सहायता राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कोण्डागांव उत्तर वन मंडलाधिकारी श्री एन गुरुनाथन, उत्तर वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।