raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 09 जून 2023।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह ने आज अपने एक दिवस दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान एजुकेशन सिटी जावंगा के ’’सक्षम’’ विद्यालय का भ्रमण कर बच्चों से संवाद किया। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित ’’सक्षम’’ विद्यालय में मूक बधिर एवं दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा दीक्षा उपलब्ध करायी जा रही हैं। मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मुझे देश के प्रधानमंत्री ने आपसे मिलने के लिए दिल्ली से भेजा है आप सभी बच्चे देश के भविष्य हैं।
अतः किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता या बाधा को अपने लक्ष्य के बीच में नहीं आने दें। और पूरी क्षमता से अपने लक्ष्य प्राप्ति में जुटे। इस संदर्भ में डिजिटल शिक्षा पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल पढ़ाई वर्तमान समय की मांग है। अतः छात्र इस क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करें साथ ही उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को डिजिटल आधारित ज्ञान देने के लिए भी कहा और आने वाले समय में इन बच्चों के लिए इसी कैंपस में एक कॉलेज की सुविधा देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। अंत में उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।