raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 05 जून 2023।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने मरीजों को औषधीय गुणों से युक्त नीम के पौधे मरीजों को दिए। इस अवसर पर परिसर में पौधे रोपित किए गए। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही सभी पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा का भी संकल्प लें। धरती में हरियाली बनाये रखने के लिए तथा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने के लिए सभी अधिक से अधिक पौधे लगायें।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छुरिया विकासखंड के नवीन चिन्हांकित आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय गैंदाटोला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में औषधीय पौधों के संरक्षण, संवर्धन एवं आवश्यकतानुसार आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्शनुरूप उपयोग पर चर्चा की गई। इस दौरान मानसून पूर्व प्रतीक स्वरूप औषधालय के औषधि वाटिका में तुलसी, गिलोय, वासा, एवं अश्वगंधा के औषधीय पौधा का रोपण किया गया । इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री मनीष त्रिपाठी, श्री विजय अग्रवाल, ग्राम के उपसरपंच श्री भूपेंद्र देवांगन, ग्राम पटेल श्री महेश गुप्ता, संस्था के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. तपेश्वर सिंह, औषधालय के कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।