टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव ने निक्षय मित्र के रूप में 100 मरीजों को लिया गोद…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 03 जून 2023कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री डोमन सिंह के निर्देशन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव में निक्षय मित्र के रूप में 100 मरीजों को गोद लिया गया है। जिसके तहत जिला क्षय डिपार्टमेंट के माध्यम से टीबी के मरीजों को छह माह तक पोषण आहार देकर सहयोग करेंगे। इस संबंध में सीएमएचओ सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि जिले में 514 टीबी के मरीजों को कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, शासकीय कर्मचारी एवं रेडक्रॉस के जिला संगठक द्वारा निक्षय मित्र बन पोषण आहार देकर सहयोग कर रहे हैं। रेडक्रॉस के सहयोग से टीबी डिपार्टमेंट द्वारा सी-मार्ट राजनांदगांव से पोषण आहार किट क्रय कर उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में क्षय रोग के उन्मूलन हेतु टीबी मुक्त भारत अभियान का कियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक दानदाता व्यक्ति को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत कर टीबी मरीजों को उपचार पूर्ण होने तक पोषण आहार प्रदाय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाना है। जिससे कि टीबी मरीजों के ईलाज में सहयोग प्राप्त हो सके एवं उनके प्रति भेद-भाव को दूर किया जा सके और राज्य को टीबी मुक्त किये जाने में मदद मिल सकती है। जिला संगठक सह प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कोई व्यक्ति, संस्था या कंपनी यदि पोषण आहार या दान राशि देना चाहती है। तो वे संस्था के पास या टीबी डिपार्टमेंट राजनांदगांव में दाल डेढ़ किलो, गेहूं डेढ़ किलो, चावल डेढ़ किलो, सोया ऑयल आधा किलो, मिल्क पाउडर एक किलो, फल्ली दाना एक पाव,चना एक पाव, गुड़ एक पाव या अन्य पौष्टिक आहार का दान दे सकते है। ताकि जरूरतमंद मरीज को दिया जा सके। ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बने एवं सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *