निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 03 जून 2023।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गठुला, पनेका, फरहद, बाकल, खुटेली में सरपंच समस्त वार्ड तथा ग्राम पंचायत टेड़ेसरा के वार्ड क्रमांक 16, ग्राम पंचायत कुम्हालारी के वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत अ. भाटापारा के वार्ड क्रमांक 14 में पंच का निर्वाचन संपन्न होगा। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तोतलभर्री में सरपंच समस्त वार्ड तथा ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (न) में वार्ड क्रमांक 5, ग्राम पंचायत झिंझोरी में वार्ड क्रमांक 1-9, ग्राम पंचायत उरईडबरी में वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत नागतराई में वार्ड क्रमांक 8 में पंच का निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। डोंगरगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीह व दीवानझिटिया में सरंपच समस्त वार्ड तथा ग्राम पंचायत कोटरासरार के वार्ड वार्ड क्रमांक 5, ग्राम पंचायत बाकल के वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत बरगांव के वार्ड क्रमांक 5 में पंच का निर्वाचन होगा। छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीतालाब में सरपंच समस्त वार्ड तथा ग्राम पंचायत भोलापुर के वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत आलीवारा के वार्ड क्रमांक 2, ग्राम पंचायत रामपुर के वार्ड क्रमांक 13 में पंच का निर्वाचन संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *