अंधत्व एवं मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने पर कलेक्टर ने नेत्र सहायकों को किया सम्मानित…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 16 मई 2023कलेक्टर श्री डोमन सिंह अपने मानवीय संवेदना और दूरदृष्टि के लिए जाने जाते हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह सामाजिक सरोकार की दिशा में नित्य नए-नए कामों को अमलीजामा पहना रहे हैं। जिला कार्यालय में कलेक्टर ने राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में दोनों आंखों के सभी मोतियाबिंद, दृष्टिहीनता मरीजों का 100 प्रतिशत ऑपरेशन पूर्ण कर जिले को मोतियाबिंद, दृष्टिहीनता मुक्त जिला घोषित होने पर नेत्र सहायकों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने नेत्र सहायकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपने जीवन की सबसे अनमोल उपहार को फिर से जगमगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आंखे जीवन की सबसे अनमोल अंग है। आंख की रोशनी से ही हम सारा जग देखते हैं और जीवन को सुखमय बनाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि आंख की रोशनी चले जाने पर सारा जग अंधकार मय लगता है। जीवन को गति देने और सुखमय जीवन के लिए आंख का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप सबके प्रयास से मरीजों की आंख की रोशनी वापस लौटी है और जीवन जगमगा उठा है। सम्मानित किए गये नेत्र सहायकों में श्री सुनील वर्मा, श्री सुदेश रामटेके, श्री एनसी देशमुख, श्री एनडी जोशी, श्रीमती भूपेश्वरी साहू, श्रीमती उपासना देवांगन, श्री राजेश राऊतकर, श्री डीके जनबंधू, श्री संजय निखाडे, श्री मनीष जॉय, श्री सौरभ यादव, श्रीमती वन्दना चन्दनिया, श्रीमती अंजुमा वर्मा, श्री खुशाल साहू, श्री संजय साहू, श्री विवेक सोनी, श्री आनंद शुक्ला, श्री कोमल दास साहू, श्री विजय मेश्राम, श्री नवीन मेश्राम, श्री संजीव यादव, श्री नयन पटेल, श्री देवेन्द्र साहू, श्रीमती उमा भारती शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *