भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…

raipur@khabarwala.news

दंतेवाड़ा, 16 मई 2023।दिनांक 15 मई को जिला शिक्षा कार्यालय दन्तेवाड़ा के कस्तूरबा सभाकक्ष में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो कि पूर्व में जिले के समस्त विकासखण्डों में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें चयनित छात्र छात्राओं को इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया गया। उक्त प्रतियोगिता में विकासखण्ड गीदम अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गीदम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया जिसका प्रतिनिधित्व छात्रा कु हिमांशी शर्मा एवं छात्र उज्जवल ने किया, एवं द्वितीय स्थान पर विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत शास. कन्या उ.मा.वि. कु. प्राची बघेल एवं कु. अराधना बघेल तथा तृतीय स्थान पर विकासखण्ड कटेकल्याण अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छात्रा कु. सृष्टि ठाकुर एवं छात्र गौरव ठाकुर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में आर बी आई की ओर से लीड बैंक प्रबंधक श्री शिवराम बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, डी.एम.सी श्री श्यामलाल शोरी, सहायक संचालक श्रीमती अहिल्या ठाकुर एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षक तथा शाखा प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार ठाकुर मौजूद थे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय एवं बच्चों को राज्य स्तर पर प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *