छत्तीसगढ सहित देश के 12 से ज्यादा राज्यों में आज भी बारिश के साथ गिरेंगे ओले…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में आम जनता को धुप की गर्म लपटों से सुकून मिलते दिखाई दे रहा हैं। मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया कि आगामी कुछ दिनों तक देश के कई क्षेत्रों में वर्षा होगी। इसी के साथ कुछ राज्यों में हेलस्टॉर्म का भी अंदेशा जारी किया है। इसके अतिरिक्त अगले पांच दिन तक लू चलने की भी आशंका नहीं है।

इन राज्यों में होगी बरसात

इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज गरज चमक और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वर्षा होने की अनुमान जारी कर दिया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी मामूली वर्षा हो सकती है।

तेलंगाना, असम, मेघालय में भी बरसेंगे बदरा

आपको बता दें कि देश के पूर्वी भागों में अगले चार दिनों के बीच गरज चमक और बिजली की कड़कड़ाहट के संग बरसात का अंदेशा जारी किया गया है। 27 अप्रैल को तेलंगाना में तेज बारिश होने की प्रबल आशंका जताई गई है। इसी के साथ पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 5 दिनों के बीच बारिश होने की आशंका बनी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में 27 से 29 अप्रैल के बीच, जबकि 28 और 29 अप्रैल को असम और मेघालय में बारिश हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कहां गिरेंगे ओले

देश के 12 से ज्यादा राज्यों आज भी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, जानें मौसम विभाग की चेतावनी –

मौसम विभाग ने बताया कि विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बरसात के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे। इसके अतिरिक्त तेलंगाना के विभिन विभिन्न अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। 27 अप्रैल को ओडिशा और झारखंड में ओले गिर सकते हैं।  27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जगहों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।

दिल्ली में पांच दिन होगी बारिश

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर! इन राज्यों में 4 दिन बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम –

मौसम विभाग से मिले एक बड़े अपडेट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में भी आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गुरुवार से पांच दिन तक न सिर्फ काले घने बादल आसमान में डेरा डालेंगे, बल्कि मामूली बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा। पारा भी नॉर्मल से कम ही रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार को पारा 36 डिग्री के लगभग, जबकि 30 अप्रैल को 32 डिग्री के करीब करीब रहेगा। गुरुवार व शुक्रवार को कुछ जगहों पर मामूली बूंदाबांदी से लेकर तेज बौछारें भी गिर सकती है। शनिवार एवं रविवार को तेज हवा चलने के साथ कुछ क्षेत्रों में वर्षा होने की आशंका व्यक्त की गई है। 1 मई को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *