raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली सहित इन दिनों अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मौसम के मिजाज में कई परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मंगलवार से ही प्रचंड गर्मी के बाद कई मैदानी राज्यों में जोरदार बारिश के बाद गर्मी से राहत देखने को मिल रही है। वहीं इस बारिश की वजह से टेंपरेचर में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के अधिकांश स्थानों पर तेज गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जारी कर दिया हैं।
मौसम विभाग से मिली अपडेट के मुताबिक, MD की ताजा अपडेट के मुताबिक़ दिल्ली और उसके आस पड़ोस के क्षेत्रों में आज गुरुवार (27 अप्रैल) से बारिश का सिलसिला फिर से देखने को मिल सकता है। जिससे टेंपरेचर में कमी होने की आशा जताई गई है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र, बिहार में भी बारिश होने के प्रबल पूर्वानुमान बताए जा रहे है।