raipur@khabarwala.news
धमतरी, 20 अप्रैल 2023 : राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत “कृत्रिम गर्भाधान की उन्नत तकनीक“ विषय पर राजधानी रायपुर में आयोजित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रदेश के विभिन्न जिलों के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 45 सदस्यों का दल 19 अप्रैल को धमतरी जिले के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचा। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी डॉ. एम.एस.बघेल ने दल के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. टी.आर. वर्मा ने धमतरी जिले में चल रहे विभिन्न विभागीय गतिविधियों एवं विधाओं के संबंध में दल को अवगत कराया।
धमतरी जिले में पशु औषधालय सेमरा विकासखण्ड कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिलतरा के गौठान में चरवाहों की सहायता से बरदी में ही कृत्रिम गर्भाधान के सफल क्रियान्वयन का सजीव चित्रण एवं ग्राम के पशुपालकों द्वारा उनके घर में किये जा रहे पैरा-यूरिया उपचार का अवलोकन किया गया। ग्राम सेमरा में नेपियर एवं अजोला का अवलोकन किया गया। दल को ग्राम सिलिडीह में स्थित श्रीराम गौशाला में विभाग के सहयोग से किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कराया गया, वहीं तरल नत्रजन पात्र एवं वीर्य स्ट्रा के रखरखाव, वीर्य स्ट्रा का स्थानांतरण एवं वितरण प्रणाली के साथ थाईंग की विधी की जानकारी दी गई। गौशाला में डॉक्टर वर्मा ने गर्भ परीक्षण के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही झनकहा ऑपरेशन के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया। शैक्षणिक भ्रमण पर आए पशु चिकित्सक दल के ने जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों के प्रशंसा करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।