छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना : जिले में 1 लाख 93 हजार बेरोजगार युवाओं ने किए आवेदन…

raipur@khabarwala.news

महासमुंद, 17 अप्रैल 2023 : महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 1 लाख 93 हजार 13 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। अभी तक 12 हजार 197 आवेदनों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन का कार्य क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है ताकि युवाओं को आवेदन करने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। जनपद पंचायतों से मिली जानकारी अनुसार महासमुंद में 38 हजार 448 युवाओं द्वारा आवेदन किए गए। जिसमें 1573 आवेदनों का सत्यापन किया गया। बागबाहरा विकासखण्ड में 38 हजार 75 आवेदनों में से 2087 सत्यापित हुए। इसी तरह पिथौरा में 39 हजार 871 आवेदनों में से 3985 का सत्यापन हो चुका है। इसी प्रकार बसना में 37 हजार 546 आवेदनों में से 2073 का सत्यापन किया जा चुका है।

 

वहीं सरायपाली विकासखण्ड में 39 हजार 73 शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जिसमें से 2479 आवेदन सत्यापित किए गए है। इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।

 

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे दिए गए उनके बैंक खाते में जाएगा। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राहियों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक के पूरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है। इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए

www.berojgaribhatta.cg.nic.in

में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *