raipur@khabarwala.news
रायपुर, 06 अप्रैल 2022:किसानों को रबी वर्ष 2021-22 के लिए अब तक 3 लाख 29 हजार 227 मीटरिक टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है, जिसमें यूरिया 1,63,513 मीटरिक टन, डीएपी 53,809 मीटरिक टन, एनपीके 33,378 मीटरिक टन, पोटाश 18,750 मीटरिक टन तथा सुपर फास्फेट 59,778 मीटरिक टन शामिल है।
सहकारी समतियों एवं निजी क्षेत्रों में रबी सीजन के लिए अब तक 6 लाख 6 हजार 346 मीटरिक टन उर्वरकों को भण्डारण कराया गया है, जो कि इस साल उर्वरक वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्य का 148 प्रतिशत है। रबी वर्ष 2021-22 में 4 लाख 11 हजार मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। भण्डारण के विरूद्ध किसानों द्वारा अब तक 3 लाख 29 हजार 227 मीटरिक टन रासायनिक उर्वरक का उठाव किया गया है, जो कि भंडारण की तुलना में मात्र 54 प्रतिशत है। समितियों एवं निजी क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 77 हजार 119 मीटरिक टन उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध है, जिसमें यूरिया 1,56,615 मीटरिक टन, डीएपी 24,980 मीटरिक टन, एनपीके 6873 मीटरिक टन, पोटाश 19,707 मीटरिक टन तथा सुपर फास्फेट 45,813 मीटरिक टन तथा अन्य रासायनिक उर्वरक 2127 मीटरिक टन शामिल है।