पेयजल समस्या के निराकरण हेतु उपखण्ड स्तर पर नियत्रंण कक्ष स्थापित…

raipur@khabarwala.news

नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त कर सम्पर्क नम्बर जारी

घनश्याम यादव /देवभोग -गरियाबंद @खबरवाला न्यूज :-गरियाबंद जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल समस्या के त्वरित और सुचारु रुप से निराकरण करने के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष हेतु प्रभारी एवं सहायक अधिकारी की नियुक्ति कर सम्पर्क हेतु उनके मोबाइल नम्बर जारी किये गये है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता श्री पी.एस. कतलम से मिली जानकारी अनुसार खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष में सहायक ग्रेड-3 अखिलेश सिंह सूर्यवंशी मो.नं. 88397-22912 है। सहायक अभियंता, उपखण्ड गरियाबंद विकासखण्ड श्री बी.एस.यादव गरियाबंद एवं मैनपुर के नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे। श्री यादव का मोबाईल नं. 94255-08981 है तथा उप अभियंता श्री गोपाल ध्रुव सहायक होंगें श्री ध्रुव का मोबाईल नं. 91318-77228 है। सहायक अभियंता, उपखण्ड देवभोग श्री अरुण कुमार भार्गव विकासखण्ड देवभोग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे। उनका मोबाईल नं. 79994-53617 तथा उपअभियंता श्री बुढ़ान सिंह सिदार सहायक होंगे। श्री सिदार का मोबाईल नं. 89595-48142 है। सहायक अभियंता, उपखण्ड राजिम श्री अब्दुल लतीफ शेख विकासखण्ड फिंगेश्वर एवं छुरा के नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे मोबाईल नं. 99930-30749 तथा उपअभियंता श्री किशोर कुमार सिंह एवं उप अभियंता, उपखण्ड राजिम श्रीमती टिकेश्वरी गोस्वामी सहायक होंगे। श्री किशोर कुमार का मोबाईल नं. 8319734718 है और श्रीमती टिकेश्वरी गोस्वामी का मोबाइल न. 9827489883 है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी को मोबाइल अथवा लिखित में पेयजल संबंधित प्राप्त शिकायत एवं समस्या का कार्यालय में संधारित शिकायत पंजी में विधिवत इन्द्राज कर 24 घण्टे के भीतर शिकायत का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिये गए है। श्री कतलम ने यह भी बताया कि आम जनता राज्य स्तर पर स्थापित निःशुल्क दूरभाष क्रमांक 180023-30008 में भी पेयजल समस्या के निराकरण के लिए शिकायत दर्ज करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *