सायबर एवं बिरेझर पुलिस द्वारा की गई दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी संयुक्त कार्यवाही…

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश/धमतरी:

आरोपियों से 16 किलो , 500 ग्राम मादक पदार्थ, टोटल जुमला कीमती लगभग 03 लाख 30 हजार रूपये जप्त किया

धमतरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी

धमतरी: पुलिस अधीक्षक *श्री प्रशांत ठाकुर* द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।

अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर प्रभारी श्री भावेश गौतम एवं चौकी प्रभारी शांता लकड़ा द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कांकेर रोड वेज बस क्र०C.G.19.F0927 मे धमतरी की ओर से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर की ओर परिवहन कर रहे,

मिली सूचना पर कांकेर रोडवेज के बस को सायबर एवं चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बस कि चेकिंग किया गया जिसमें कुछ नहीं मिला जो बस के जाने के कुछ देर पश्चात दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखे जिन्हें पूछताछ करने हेतु रोकने पर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया संदेह के आधार पर पर पूछताछ किया गया उनके पास रखे बैग कि तलाशी ली गई जिसमें छोटे बड़े पैकेट में गांजा रखा मिला,उनसे पूछताछ करने पर पुलिस के डर से लगातार बस बदलते आना एवं बिरेझर से पहले उतरकर पैदल आना बताये।

नाम पूछने पर अपना राजू बैरागी पिता चंदन सिंह बैरागी उम्र 21 वर्ष साकीन चौपडा मोहल्ला वार्ड क्र० 18 थाना सिटी कोतवाली रायसेन, जिला रायसेन ( म०प्र०)

एवं उनके साथ में

एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था।

अलग अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर बैग में छिपाकर रखा गया था।

 

*जप्ती सामान*-उक्त गांजा कुल

जप्त शुदा गांजा मादक पदार्थ कीमती लगभग 3 लाख 30 हजार रूपये समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* –

01. राजू बैरागी पिता चंदन सिंह बैरागी उम्र 21 वर्ष साकीन चौपडा मोहल्ला वार्ड क्र० 18 थाना सिटी कोतवाली रायसेन, जिला रायसेन ( म०प्र०)

02 एक विधी से संघर्षरत बालक भी शामिल था।

 

संपूर्ण कार्यवाही में सायबर प्रभारी भावेश गौतम एवं चौकी प्रभारी बिरेझर शांता लकड़ा एवं सउनि.अनिल यदु,सउनि.डी.राम.नेताम, प्रआर.प्रमोद पांडेय,आर.मुकेश मिश्रा, आर.दीपक साहू, आर आनंद कटकवार,आर.कृष्ण पाटिल एवं चौकी बिरेझर एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *