आज समाजवादी पार्टी राजभवन में राज्यपाल के नाम बेरोजगारी भत्ता के संबंध में ज्ञापन सौंपा…

raipur@khabarwala.news

रायपुर :  आज समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने क्षेत्रीय पार्टी भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोकरन निषाद जी और अखिल जन पार्टी के संस्थापक श्रीकांत कसेर जी के साथ राजभवन में राज्यपाल के नाम बेरोजगारी भत्ता के संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में तीनों पार्टी के अध्यक्षों ने एक सुर में बेरोजगारी भत्ता के मानक को प्रदेश की बेरोजगार युवाओं के साथ छल करार देते हुए इस पर तुरंत प्रभाव से राज्यपाल जी से हस्तक्षेप कर सभी बेरोजगार युवकों को श्रेणी में शामिल करवाने के लिए अनुरोध किया भूपेश सरकार द्वारा लाया गया प्रस्ताव पूरी तरह बेरोजगार युवाओं के साथ छल है,

और इस केटेरिया में 90% तक बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ता पाने से वंचित हो जा रहे हैं ऐसे में युवाओं को रोष को देखते हुए तीनों पार्टी के अध्यक्षों ने एक सुर में राज्यपाल से के जरिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि लाए गए बिल में सुधार कर सभी श्रेणी के बेरोजगार युवाओं को शामिल कर बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिलाने का कार्य करें अन्यथा पार्टी युवाओं को साथ लेकर इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ सत्याग्रह करेगी इस अवसर पर अखिल जनशक्ति पार्टी के संस्थापक श्रीकांत कशेर ने राज्य सरकार के इस कदम को चुनावी पैतरा साबित करते हुए राज्य सरकार की नियत पर प्रश्न चिन्ह लगाया भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौकरण निषाद ने राज्य सरकार के प्रयास को आगंभीर और संवेदनहीन माना और राज्य सरकार से निवेदन किया कि बेरोजगारी भत्ता का लाभ लगभग सभी श्रेणी के युवाओं को मिलनी चाहिए राज्य सरकार यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो तमाम छोटी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर जनता के पास जाएगी जिसका नुकसान कांग्रेस सरकार को आगामी चुनाव में अवश्य चुकाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *