raipur@khabarwala.news
धमतरी, 27 मार्च 2023 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी में विभिन्न रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से कलेक्टर दर पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ मंगलवार 28 मार्च तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मंगाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए जानकारी जिले की वेबसाईट
https://dhamtari.gov.in/
पर अपलोड की गई है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी जानकारी चस्पा की गई है।