टीबी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना….

raipur@khabarwala.news

उत्तर बस्तर कांकेर 24 मार्च 2023 : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में क्षय रोग (टीबी.) के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला चिकित्सालय कांकेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाष खरे द्वारा टीबी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खरे ने बताया कि जिले में क्षय रोग के प्रति जागरूकता हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 21 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से टीबी रोग के बचाव एवं उपाय के संबंध में जानकारी दिया जावेगा। इसके अलावा संदेहास्पद मरीजों का जांच एवं उपचार भी किया जावेगा। जिले में 2022 में 10229 संदेहास्पद मरीजों का जांच किया गया, जिसमें 1051 मरीज मिले, उसका निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डाॅ के. के. ध्रुव ने बताया कि टीबी रोग का मरीज 06 से 08 माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करने से पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खरे द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण दिखाई देने पर वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक के सलाह से टीबी की जांच अवश्य करायें। इस अवसर पर एसडीएम श्री धनंजय नेताम, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी, एवं डॉ. ओ.पी. शंखवार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *