raipur@khabarwala.news
बालोद 16 मार्च 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के पते पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग जाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के पैसे तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 865 शिक्षार्थीयों का लायसेंस तत्काल जारी किया गया। इस योजना के अंतर्गत 17,944 लायसेंस एवं आरसी आवेदक के पते पर भेजे जा चुके हैं। साथ ही परिवहन सुविधा केंद्र के संचालक को भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए आवेदक सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक परिवहन विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निजी संस्थान एवं छत्तीसगढ़ सरकार के अधीनस्थ परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ड्रायविंग एण्ड ट्राफिक रिसर्च प्रशिक्षण संस्थान का गठन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अत्याधुनिक तरीके से वाहन से संबंधित जानकारी एवं यातायात नियम के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। वाहन चालक को दक्ष एवं पेशेवर बनाकर दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। जिला बालोद में उक्त सुविधा का लाभ लगभग 200 लाभार्थियों को मिला है।