raipur@khabarwala.news
रायपुर, 2 अप्रैल 2022:नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर छ. ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पूंजीगत) मद से आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 46 लाख 36 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम बोडरा के मुस्लिम पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 05 लाख रुपये, ग्राम नकटा के प्राथमिक शाला भवन में अहाता निर्माण के लिये 05 लाख रुपये, ग्राम बोरिद के आरंग खार में पुलिया निर्माण के लिये 03 लाख 66 हजार रुपये, ग्राम पिरदा के मिडिल स्कूल में मैदान समतलीकरण के लिये 05 लाख रुपये, फरफौद में कामता चन्द्राकर के घर से सियाराम साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिये 05 लाख रुपये, कुटेला में प्राथमिक शाला भवन में शेड निर्माण के लिये 06 लाख रुपये, ग्राम बाहनाकाड़ी के मसीही पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम तुलसी में स्कूल गेट से विष्णु गिरी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिये 02 लाख 60 हजार रुपये एवं मनसुख के घर से जितेंद्र घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिये 02 लाख 60 हजार रुपये, ग्राम खुटेरी में स्कूल मार्ग से यतीम खाना तक सीसी रोड़ निर्माण के लिये 05 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता डूमेन्द्र साहू, जनपद सदस्य वतन चन्द्राकर, संजय चेलक, यादराम साहू ,हृदयलाल जांगड़े, पवन चन्द्राकर सरपंच कुटेला, बली चन्द्राकर सरपंच बोडरा, परदेशी ध्रुव सरपंच पिरदा, अशोक बंजारे सरपंच बाहनाकाड़ी, लेखराम साहू सरपंच पिरदा, मनीराम आडील सरपंच फरफौद, गौतम सरपंच बोरिद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।