raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर 04 मार्च 2023 : कांकेर वन मण्डल अंतर्गत प्रत्येक हाट-बाजारों के नुक्कड़-नाटक का मंचन करके लोगों को आग से वनों को बचाने जागृत किया जा रहा है। ग्रीष्मकाल के प्रारंभ होते ही वन क्षेत्रों में वनों में लगने वाले आग या दावानल, कई दषकों के लिए पर्यावरण तथा प्रकृति के संतुलन को खत्म कर देती है। इसी कड़ी मेें वनों एवं वन्य प्राणियों को आग से बचाने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है, जिससे जनमानस के बीच वनों में लगने वाली आग के प्रति सजगता एवं पर्यावरण को बचाने का संदेष फैलाया जा सके। ग्राम ठेलकाबोड़ के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला लोकादर्पण के माध्यम से नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। मंचन के दौरान वन विभाग कांकेर के अधिकारी-’कर्मचारी उपस्थित थे।