मुख्यमंत्री ने महापौर, सभापति व पार्षदों की मानदेय को किया दुगना, महापौर ने मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय मंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त किया, जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 31 मार्च 2022:प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक अहम निर्णय लेते हुए महापौर, सभापति व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के मानदेय को दुगना करने की घोषणा की। घोषणा सुनते ही नगर निगम महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह निर्णय जनप्रतिनिधियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। इस निर्णय से जनप्रतिनिधियों में नए उत्साह का संचार होगा और वे पूरे उत्साह के साथ विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा मानदेय में वृद्धि किए जाने की घोषणा के बाद दुर्ग नगर निगम में खुशी का माहौल निर्मित हो गया। महापौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ,नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एवं विधायक अरुण वोरा का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही निगम परिसर में आतिशबाजी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस निर्णय पर उनका आभार मानते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगणों ने महापौर श्री बाकलीवाल को फोन कर बधाई दी एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ। आज उन्होंने महापौर,,सभापति, पार्षदों के मानदेय को दुगना की गई है। यह बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व और महापौर परिसर के अध्यक्ष एव महापौर एजाज ढेबर के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर पार्षदों के मानदेय बढ़ाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री द्वारा जल्द मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। उसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आज महापौर,सभापति, पार्षदों की मानदेय बढ़ाकर बेहतर सौगात दी गई जिससे पार्षदों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *