23 युवाओं को मिली निजी कंपनियों में नौकरी…

raipur@khabarwala.news

उत्तर बस्तर कांकेर 24 फरवरी 2023: कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को सक्षम बनाने, रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए सभी विकास खंडों से चयनित युवाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें निजी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण पश्चात युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के 23 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सिक्युरिटी गार्ड के 19 युवाओं जिसमें कांकेर पंडरीपानी के शुभम राना, ग्राम बादल के अश्वन कुमार उसेण्डी, ग्राम नारा के तरून कुमार जैन, ग्राम तरान्दुल के सियाराम कोर्राम, ग्राम मासबरस के लोकेश कुमार, ग्राम हाटकोंगेरा के नुपेश कुमार, ग्राम नारा के भागवत प्रसाद, ग्राम मांडरादरहा के संजू कुमार, हरनपुरी के विनोद कुमार, बेवरती की श्रीमती ममता नेताम, ग्राम मरदेल की कुमारी रजनतीन, भीरावाही के सतीश कुमार, ग्राम मुरूमतरा के चंद्रभान, ग्राम डुड़ुमबहारा के भारत मरकाम, ग्राम मारवाड़ी के निलेश कुमार शोरी, ग्राम साल्हेभाट के निरंजन भास्कर, ग्राम पिडचोड़ के नेमचंद गावड़े, रतेसरा के वीरेन्द्र कुमार, गोतपुर के दौलत नेताम का सिक्युरिटी गार्ड ं और इलेक्ट्रिशियन के 04 युवाओं नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुसुरपुट्टा के सतीश मरकाम, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कुएपानी के तामेश्वर, ग्राम कठोली के सामूराम और कांकेर के ग्राम आमाझोला के सुरेश कुमार तेता का इलेक्ट्रिशियन में नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल एवं डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर सहित लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर के प्राचार्य सुनील नेताम एवं चयनित युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *