raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा 14 फरवरी 2023 : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विगत दिवस शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। उद्यमशीलता को बढ़ावा देने एवं युवाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु उद्योग प्रबंधक श्री रविशंकर नेताम ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास में छोटे एवं मध्यम स्तर के व्यवसायों का बड़ा योगदान है। यही वजह है कि समय-समय पर इन्हें बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती है। वर्तमान समय में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है। सहायक प्रबंधक श्री महेश किरणापुरे ने विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता शर्ते एवं छूट अनुदान की जानकारी से अवगत कराया। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री शिवराम बघेल और केनरा बैंक शाखा प्रबंधक श्री पिंकेश्वर ठाकुर ने युवाओं से कहा विभागीय योजनाओं के माध्यम से व्यवसाय उद्योग स्थापित करने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर वित्त लाभ हेतु बैंक से संपर्क करने पर निश्चित रूप से सहयोग प्रदान कर एमएसएमई को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिसमें युवाओं को स्वरोजगार स्थापना सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान करने सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होने संबंधी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कार्यपालन अधिकारी अंत्याव्यवसायी श्री जितेन्द्र बघेल, श्रम पदाधिकारी श्री मनीष नेताम, संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री नंद किशोर कौल, श्री जोगेश्वर वर्मा और बड़ी संख्या में संस्था के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।