raipur@khabarwala.news
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 08 फरवरी 2023/ जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों तक किसानों को सुगम सिंचाई सुविधा पहुंचाने में सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंपों की स्थापना की जा रही है। इस जनहितैषी योजना से किसानों की खेती बाड़ी में विद्युत कनेक्शन पर निर्भरता खत्म हुई है। गौरेला विकासखंड के ग्राम बढावनडाण्ड के किसान श्री रेवालाल ने बताया कि वे वर्षा जल पर निर्भरता के कारण सिर्फ धान की खेती कर पाते थे। अब खेतों में राज्य शासन के सौर सुजला योजना के माध्यम से क्रेडा द्वारा 05 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप लग जाने से धान के साथ-साथ सब्जी, भाजी और गेहूं की खेती भी कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।