raipur@khabarwala.news
अगर आप मार्केट में मिलने वाले कैमिकल वाले सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो घर पर भी आसानी से सीरम बना सकते हैं. जानते हैं विटामिन ई से कैसे 3 तरह के सीरम बना सकते हैं.
जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे स्किन को लेकर चिंता भी बढ़ती जाती है. दरअसल, गर्मियों का सीधा-सीधा असर खान-पान, रहन-सहन और खासतौर से त्वचा पर पड़ता है. ऐसे में हर महिला अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाती है, लेकिन उन नुस्खों से कोई खास असर नहीं पड़ता है. जैसे ही त्वचा की बात आती है, तो सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है चेहरे को मॉइस्चराइज रखना और स्किन को डिहाइड्रेशन से बचाना. ऐसा काम तो केवल सीरम ही करता है, जो चेहरे को मॉइस्चराइज भी रखता है और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है.
मार्केट में मिलने वाले सीरम भले ही ज्यादा असरदार होते हैं, लेकिन उनमें कई तरह के कैमिकल्स मिलाएं जाते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है जिसकी वजह से सीरम में इस्तेमाल की गई चीजों का रिएक्शन उनकी त्वचा पर पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वह ऐसे सीरम का इस्तेमाल करें, जिनमें कैमिकल्स न हो. इसके लिए आप चाहें तो घर पर अच्छा सीरम बना सकते हैं. आप हम आपको गर्मियों में इस्तेमाल किया जाने वाला सीरम बनाना बता रहे हैं. गर्मियों के लिए ये सबसे बेस्ट सीरम होगा. इसमें एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. जानते हैं कैसे बनाते हैं विटामिन ई और एलोवेरा से सीरम?
विटामिन ई से सीरम बनाने के लिए सामग्री
3-4 विटामिन ई की कैप्सूल
2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाबजल
विटामिन ई से सीरम बनाने की विधि
1- सबसे पहले किसी एक कटोरी में विटामिन ई के कैप्सूल निकाल लें.
2- अब उसमें गुलाबजल डालें.
3- अब एलोवेरा जेल डालें.
4- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
5- अब सीरम लगाने के लिए चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और पोंछ लें.
6- अब सीरम लगाएं और करीब 15- 20 मिनट तक लगे रहने दें.
7- चेहरा सूखने पर तय समय के बाद पानी से अच्छी तरह धो लें.
अगर आपको चेहरे को ज्यादा चमकाना है तो विटामिन ई और विटामिन सी से बना सीरम भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें कई ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो आपकी त्वचा को निखारने में भी मदद करते हैं. तो चलिए जानिए यह सीरम किस तरह से बनाया जा सकता है.
विटामिन ई और सी से कैसे बनाएं सीरम
2 विटामिन सी के कैप्सूल
1 विटामिन ई कैप्सूल
1 चम्मच ग्लिसरीन
1 चम्मच एलोवेरा जे
कांच की बोतल, जिसमें ड्रॉपर भी हो
विटामिन ई और सी से कैसे बनाएं सी
1- एक कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाबजल डालें और अच्छी तरह से मिला लें
2- अब विटामिन सी के कैप्सूल्स को इनमें डालें और तुरंत ही विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर मिला दें
3- अब इसमें ग्लिसरीन डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें
4- अब तैयार सीरम को कांच की बोतल में डालें और फ्रिज में रख दें
5- इस सीरम को रात में सोने से पहले चेहरा साफ करके लगा लें
6- सीरम लगाते वक्त चेहरे का हल्के हाथों से मसाज करें लें
7- अब करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें
आप घर पर एक और बेहतरीन सीरम बना सकते हैं. इसके लिए विटामिन ई और डिस्टिल्ड वाटर की मदद लें. यह सीरम काफी असरदार होता है. साथ ही इसको आप हमेशा इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जानिए यह सीरम किस तरह से बनाया जा सकता
विटामिन ई और डिस्टिल्ड वाटर से बनाएं सी
4 विटामिन ई के कैप्सूलरम है…….रमल1 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
1 चम्मच एलोवेरा जे
1- सबसे पहले एक कटोरी में विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर डालें
2- अब उसमें एलोवेरा जेल डालें
3- अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें ताकि उनमें कोई गांठ न पड़े
4- अब इसमें धीरे-धीरे डिस्टिल्ड वाटर डालें और मिलाते रहें
5- अब आप चेहरा साफ धो लें और पोंछ लें
6- सीरम को लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर लें……ल