raipur@khabarwala.news
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 19 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20 जनवरी शुक्रवार दोपहर 12 बजे लोहारी आयुष काॅलेज परिसर मरवाही में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत अपनी धर्मपत्नी सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ सामूहिक विवाह की मधुर बेला में पहुंचकर नव दम्पत्तियों को आर्शिवाद देंगे।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी के निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार के नेतृत्व में सामूहिक विवाह समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री परिहार ने बताया कि जिले के तीनों बाल विकास परीयोजनाओं से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 157 हितग्राहियों से आवेेदन प्राप्त हुए है। हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगा। इस योजना के तहत 14 हजार रूपए की उपहार सामग्री विवाह स्थल पर दी जाऐगी। साथ ही हितग्राहियों को परिधान और परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था विवाह स्थल पर की गई है।