raipur@khabarwala.news
- जशपुर पुलिस दिनांक 17.01.2023 सेवानिवृत्त शिक्षक की ग्रेज्युटी राशि सहित बचत अन्य कुल राशि रू. 23,64,059.18 /-(तेईस लाख चौसठ हजार उनसठ रूपये अट्ठारह पैसे) को अपने खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी संतोष प्रसाद चौधरी को दोकड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरोपी बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है,
- चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध था।
जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दोकड़ा क्षेत्र में निवासरत प्रार्थी सेवानिवृत्त शिक्षक ने दिनांक 21.07.2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा कांसाबेल में है। इसको शिक्षकीय कार्य की समस्त राशि का अंतरण उक्त खाता में होता है। प्रार्थी को सेवानिवृत्त पश्चात् ग्रेज्युटी राशि रू12,67,728 /-(बारह लाख सड़सठ हजार सात सौ अट्ठाईस) प्राप्त हुआ था। दिनांक 04.10.2021 को ए.टी.एम. से राशि आहरण नहीं होने पर प्रार्थी अपना पासबुक लेकर बैंक में एंट्री कराने गया था, तब इसे जानकारी हुई कि इसके बैंक खाते से अनाधिकृत रूप से विभिन्न तरीके से दिनांक 16.05.2018 से 04.10.2021 तक कुल राशि रू. 23,64,059.18 /-(तेईस लाख चैसठ हजार उनसठ रूपये अट्ठारह पैसे) का आहरण किया गया है। अधिकांश राशि फंड ट्रांसफर किया गया है। बैंक से उक्त ट्रांसफर राशि के संबंध में जानकारी लेने पर उनके द्वारा संतोष प्रसाद चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा रकम को ट्रांसफर करना बताया गया। संतोष प्रसाद चौधरी भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चैकी दोकड़ा में धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान बैंक से प्राप्त प्रार्थी का स्टेटमेंट तथा संतोष प्रसाद चौधरी का बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर आरोपी के द्वारा उक्त रकम को आरोपी द्वारा अपने खाता में ट्रांसफर करना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने एवं गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गया था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर उक्त आरोपी को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक डिवाईस लैपटाॅप, ए.टी.एम. स्वाईप मशीन, फिंगरप्रिंट, बायोमैट्रिक डिवाईस एवं बैंक पासबुक को जप्त किया गया है। *आरोपी संतोष प्रसाद चौधरी उम्र 38 साल निवासी दोकड़ा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 17.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी दोकड़ा स.उ.नि. टी.आर. सारथी, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. 23 मुकेश कुमार, आर. 773 प्रकाश मिंज एवं सै. 300 सतीष मिंज का सराहनीय योगदान रहा है।