raipur@khabarwala.news
बेमेतरा, 11 जनवरी 2023 :केंद्रीय योजनाओं में फोर्टिफाईड चावल वितरण के लिए जारी कार्ययोजना के निर्देशानुसार तृतीय चरण में अप्रैल 2023 से जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डाे पर फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निःशक्जतन राशनकार्डाे में (एपीएल राशनकार्ड को छोड़कर) अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। फोर्टिफाईड चावल वितरण हेतु राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाईड चावल के उपयोग एवं लाभ के संबंध में सार्वजनिक स्थानो/उचित मूल्य दुकानों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित किया जाएगा।