raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर ।पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से) के द्वारा दिनांक 10.01.2023 को क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग की थाना/चौकीवार समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।थाना/चौकी प्रभारियों से उनके बीट प्रभारियों की जानकारी लेकर बीट रजिस्टर संधारण एवं कार्य करने के संबंध में आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बीट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने बीट के व्हाट्सअप ग्रुप में कितने लोगों को जोड़ा गया है, इसकी जानकारी लेकर संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु नक्षा के साथ प्लान की जानकारी ली गई। धारा 420 भा.द.वि. के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालयों से जारी लंबित पत्रों का अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्यजाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जॉंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जॉंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गश्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गश्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्रॉड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें। महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता देकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये।क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया साथ ही कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नशीला टेबलेट के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में कर्मचारियों का रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे। थाना प्रभारियों को पुराने कोर्ट मोहर्रिर को अन्यत्र ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कोर्ट का कार्य निष्पक्ष रूप से संपादित हो।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव श्री संदीप कुमार मित्तल, श्री शेर बहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक (नक्स.ऑप.) एवं प्रभारी एसडीओपी बगीचा रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।