जशपुर में स्थानीय नागरिक और वन मंडल जशपुर एक बार फिर हुए आमने सामने हो गये है…

raipur@khabarwala.news

मनमानी:- वन मंडल जशपुर के द्वारा,रिजर्व फारेस्ट क्रमांक 565 के 140 हेक्टेयर क्षेत्र में,राज्य कैम्पा मद से हजारों राजकीय वृक्ष साल को काटकर जैव विविधता पार्क बनाये जाने पर जशपुर के नागरिकों ने दर्ज की आपत्ति ,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जशपुर को दिया ज्ञापन..

जशपुरनगर:-जशपुर में स्थानीय नागरिक और वन मंडल जशपुर एक बार फिर हुए आमने सामने हो गये है।

मामला वन मंडल जशपुर के द्वारा रिजर्व फारेस्ट 565 के हजारों साल वृक्षो को विधि विरुद्ध ढंग से काटकर रिजर्व फारेस्ट में जैव विविधता पार्क के निर्माण को लेकर जशपुर के नागरिकों ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है.आज स्थानीय सामाजिक एवम पर्यावरण कार्यकर्ता करुणा भगत,सियाराम भगत, सिकन्दर भगत, जगमुनि भगत ,अर्जुन भगत सहित अन्य लोगों ने वन मंडल जशपुर के द्वारा रिर्जव फारेस्ट को काटकर जैव विविधता पार्क राज्य कैम्पा मद से बनाये जाने का घोर विरोध किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य को कलेक्टर जशपुर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए दोषी अधिकारियों एवम व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *