अभिव्यक्ति एप्प में पंजीयन कराने महिलाओं को किया जा रहा जागरूक…

raipur@khabarwala.news

मनोरा, कांसाबेल, सहित अन्य विकासखंडों में महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प के बारे में जानकारी

देकर कराया जा रहा पंजीयन

जशपुरनगर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला सुरक्षा की दिशा में बेटियों की सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा, उनकी सुविधा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिये एक अभिनव अभियान हमर बेटी-हमर मान प्रारंभ की गई है। जिसके तहत् अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से वे अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करा सकती है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में महिलाओं, स्कूल कॉलेज की छात्राओं को अभिव्यक्ति एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें एप्प में पंजीयन कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज मनोरा, कांसाबेल, सन्ना सहित अन्य विकासण्डों में भी महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने, उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही अभिव्यक्ति एप्प को मोबाईल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करने एवं प्रयोग करने के सबंध में जानकारी देकर पंजीयन कराया जा रहा है। यह एप्प फेसबुक वाट्सअप की तरह ही उपयोग में बहुत आसान है। जिससे महिलाएं अपनी शिकायत बहुत ही सरलता एवं सहजता से ऑनलाईन दर्ज कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *