चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील…

raipur@khabarwala.news

रायपुर। कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है। कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। फिलहाल देश में चौथी लहर ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है। इसके बाद भी कोई राज्यों जैसे की उड़ीसा, गुजरात और बैंगलोर में नए वेरिएंट के दस्तक दी है। जिसकी वजह से अन्य राज्यों ने इस वायरस से बचने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है। वही अब इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त हो गई है।

हाल ही में अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए छत्तसीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है। कोरोना की आहत को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा – कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना हमारे बीच से चला गया ऐसा सोचना गलत, कोरोना है और रहेगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज से दोबारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में बढ़ते कोरोना के हालात को देखते हुए भिलाई निगम प्रशासन अलर्ट पर है। जिसको देखते हुए ये कदम उठाया गया है। फ़िलहाल शहर में टीकाकरण के 41 केंद्र बनाए गए। जिसमे शहर में छूटे हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है । देश में दोबारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर जैसी हालत न हो इसके लिए दोबारा से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है वो जल्द ही वैक्सीन ले और सुरक्षित हो जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *