raipur@khabarwala.news
रायपुर । कोरोना के मामलें फिर सामने आने लगे है। जिसके बाद से ही स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से अपनाने की अपील की जा रही है। बीते शुक्रवार टी.एस. सिंहदेव ने वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। स्वास्थय विभाग की माने तो आज प्रदेश में कोरोना के 1 मरीज मिले है। जिसकी जानकारी विभाग ने ट्वीट कर दी है।