raipur@khabarwala.news
– विभिन्न बीमारियों की हुई जांच, विशेषज्ञों ने दिया स्वास्थ्य परामर्श
बिलासपुर 23 दिसंबर 2022,सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध भी कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सेंदरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 120 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा विशेषज्ञों ने उचित परामर्श प्रदान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बिल्हा स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आस-पास के क्षेत्र से आए लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए .जिला कार्यक्रम अधिकारी पियुली मजुमदार ने बताया: “स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को ( शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोगों को) बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। यहां तक की अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे लोगों को भी उनके घर के पास ही में स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। सेंदरी में भी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में लगभग 120 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही साथ रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क हुई। साथ ही बीमार व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।“
लाभार्थियों का है कहना- सिर में दर्द और चक्कर आने की समस्या लेकर शिविर में आई 40 वर्षीय यशोधरा ( परिवर्तित नाम) ने बताया: “मुझे काफी दिनों से सिर दर्द और चक्कर की समस्या थी। किसी ने मुझे स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी। शिविर में चिकित्सकों ने मेरी समस्या के संबंध में जानकारी लेकर कुछ दवाएं दी हैं।“
वहीं 58 वर्षीय राधेश्याम यादव ने बताया: “मुझे रक्तचाप की समस्या थी। मेडिकल स्टोर से ही दवाएं लेकर मैं खाता था। शिविर में चिकित्सकों ने रक्तचाप (बीपी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही खान-पान और दवाओं के बारे में भी बताया।“