raipur@khabarwala.news
धमतरी 17 दिसम्बर 2022 : धमतरी के पर्यटन स्थल गंगरेल में आज दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर गंगरेल के सरपंच, स्व सहायता समूह, ग्रीन आर्मी के सदस्य, ग्रामीण और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहकर, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को करीब से देखे। विकास प्रदर्शनी में छायाचित्रों के साथ ही राज्य शासन की चार सालों की फ्लैगशिप योजनाओं, हितग्राहियों के हित को ध्यान में रख लिए गए सरकार के फैसलों संबंधी ब्रोशर, पॉम्पलेट, पुस्तिका आदि भी निःशुल्क वितरण की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर कलेक्टर ने प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए इसे जनउपयोगी बताया और उम्मीद जताई कि रविशंकर जलाशय गंगरेल में सैर करने आने वाले सैलानी भी इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विकास प्रदर्शनी स्थल में ग्रामीणों, बच्चों और महिलाओं का चाव से पहुंचना हर्ष का विषय है। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों से बड़े ही सहज भाव में बातचीत कर उनकी समस्या, मांग आदि की जानकारी ली और यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। शिविर स्थल के निकट में मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका ग्रामीणों ने भरपूर लाभ उठाया।
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के मौके पर आज जहां ज़िले के शहरी, ग्रामीण गौठानों, धान खरीदी केंद्रों, प्राथमिक सहकारी समिति के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी संबंधित विभाग के अमले द्वारा वहां के निवासियों को दी गई। साथ ही विभागीय योजनाओं संबंधी ब्रोशर, पुस्तिका, पॉम्पलेट आदि का यथासंभव वितरण भी किया गया। वहीं इन स्थलों में प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल की सुबह 11 बजे से जनता के नाम संदेश का सीधा प्रसारण भी सभी ने देखा सुना और शासन की उपलब्धियों, हितग्राही मूलक योजनाओं को सराहा।