raipur@khabarwala.news
नारायणपुर, 17 दिसम्बर, 2022 :राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर नारायणपुर जिले के कोचवाही गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी को आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदर्शनी का अवलोकन स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। प्रदर्शनी की उन्होंने सराहना की और कहा कि इसमें शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्शण का केन्द्र रहा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं पर आधारित विडियो का प्रदर्शन, जिसे लोगों ने काफी उत्सुकता के सााथ देखा। प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न, फ्लैगशिप योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बाड़ी, गौठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, गोठानों की आर्थिक गतिविधियां, धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर इत्यादि योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती रजनू नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पण्डीराम वड्डे, जनपद सदस्य सुक्कू सलाम, जनपद सदस्य हेमलता पुजारी, सरपंच बड़ेजम्हरी सहित जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंग सोरी, श्री अभिजीत मंडावी, सुमित बघेल, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कंवर, के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।