raipur@khabarwala.news
रायपुर। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शादी योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन खालसा स्कूल परिसर रायपुर में 8 जनवरी को आयोजित किया गया है जिसमे युवक और युवतियों को अपने परिजनों के साथ 2 फोटो और अपना बायोडाटा लेकर सुबह 11 बजे पहुंचना है कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन किया जायेगा साथ ही अग्रिम पंजीयन भी किया जा सकता है ।बिना प्रतिभागियों के परिजनों को एवं बिना परिजन के प्रतिभागियों को प्रवेश नही दिया जायेगा । जो युवक 21 वर्ष और युवतियां 18 वर्ष के होंगे उनका ही पंजीयन किया जायेगा । अग्रिम पंजीयन सांस्कृतिक भवन कार्यालय ,न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में संरक्षक सरजुप्रसाद घृतलहरे, प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे, पृथ्वीराज बघेल,कृष्णा कोसले के द्वारा किया जा रहा है वही पलारी में महेश ढीढी, डोमार सिंह खंडेलवाल, डॉ डी डी बरतामसी,संडी में बद्रीप्रसाद टंडन, नीलकमल आज़ाद,बलौदाबाजार में महेश घृतलहरे, नरोत्तम बघेल, गणेश बघेल, लवन में सुशील बंजारे,बनवारी बारवे, कसडोल में विनोद चेलक, मोहर साय चेलक, भाठापारा में देवनारायण बाँधे , भिलाई में धर्मेंद्र बंजारे, गजेंद्र साय के पास किया जा सकता है । उक्त जानकारी प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे, प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी ने दी ।