raipur@khabarwala.news
रायपुर 21 मार्च 2022:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू के नेतृत्व में विभिन्न जिलों से आए जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रदेश के रायपुर, धमतरी और सूरजपुर जिलों में आयोजित होने वाले माता कर्मा जयंती और सामाजिक भवनों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री को चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम, गरियाबंद के महामंडलेश्वर संत गोवर्धन शरण महाराज ने आश्रम में 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले रामकथा और श्री रामजानकी व हनुमान जी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आमन्त्रण दिया। जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को रायपुर संभाग साहू समाज द्वारा प्रकाशित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर सूरजपुर जिला साहू संघ से श्री जोखन लाल साहू, श्री अशोक कुमार साहू, श्री संतोष कुमार साहू और श्री प्रदीप कुमार साहू, धमतरी जिला साहू संघ से श्रीमती शारदा साहू और श्री दयाराम साहू, गरियाबंद जिला साहू संघ से श्री भुनेश्वर साहू और श्री दिलीप साहू, रायपुर जिला साहू संघ से श्री देवनाथ साहू और श्री पूनम कुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।