संयुक्ट टीम ने चार बच्चों को कराया बालश्रम से मुक्त…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/01 दिसम्बर 2022 :कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर समय-समय पर बाल श्रम हेतु अभियान चलाकर जिला बाल संरक्षण इकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग) श्रम विभाग, पुलिस एवं चाईल्ड लाईन द्वारा भवन निर्माण ढ़ाबा, होटलों, कारखानों, गैरेजांे एवं संभावित ठीकानों पर निरीक्षण किया जाता है और पाये गये बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर नियोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा किया जाता है। बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर उन्हें परिवार में पुर्नवासित कर पढ़ने एवं अन्य रोजगार मूलक प्रशिक्षणों से जोड़ा जाता है।

इसी कड़ी में संयुक्त टीम सूरजपुर नगर में भ्रमण कर निरीक्षण के दौरान दो स्थानों से चार बाल श्रमिकांे को मुक्त करा कर उन्हें परिवार में पुर्नस्थापीत कराया गया और भविष्य में बाल श्रम न कराने हेतु परिवार जनों को समझाईश दी गई। कार्यवाही में श्रम विभाग से डिलेन्द्र चौधरी, जिला बाल संरक्षण इकाई से पवन धीवर, हर गोविन्द चक्रधारी, चाईल्ड लाईन से कार्तिक मजूमदार, रमेश साहू, कु. शीतल सिंह, नंदीनी खटिक, प्रकाश राजवाड़े, पुलिस विभाग से बृजेन्द्र, प्रेमसागर साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *