बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा घरेलू वायरिंग और घरेलू अगरबत्ती निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण…

raipur@khabarwala.news

धमतरी 30 नवम्बर 2022 :बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय घरेलू वायरिंग और दस दिवसीय घरेलू अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण बेरोजगार 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक बेरोजगार युवाओं से आवेदन मंगाए गए हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इन प्रशिक्षणों के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इन प्रशिक्षणों में शामिल होने वाले आवेदक राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर +91-7389943193, +91-8839542410 और +91-9755917024 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *