बाल दिवस पर संकुल स्तरीय मेले का आयोजन…

raipur@khabarwala.news

बाल दिवस 2022 : संकुल स्तरीय बाल मेला मेटेपार (कौड़ीकसा) 

पं. जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया,

संकुल अंतर्गत सभी शालाओं द्वारा स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का विद्यार्थियों द्वारा विक्रय-क्रय किया गया है |

सभी स्कूल के बच्चें रंगोली में भाग लेकर शानदार चित्रकारी का प्रदर्शन किये |

विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं शिक्षकों द्वारा आकर्षक टीएलएम प्रदर्शन लगाये |सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ |जिसमे संकुल अंतर्गत सभी शालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सभी अतिथियोंका मनोरंजन करवाये |

विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रत्रक, पेन, प्लेट देकर सम्मान किया गया है तथा टीएलएम व विज्ञान प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रशस्ति पत्रक प्रदान किया गया है |

मुख्य अतिथि ईंद्रशाह मंडावी, कार्यक्रम अध्यक्षता मान. नरोत्तम देहारी, विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र मसिया,रामेंद्र गोआर्य, श्रीमती अनुर बाई गोआर्य, श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती शेषवरी ध्रुवे, श्रीमती खोमेंद्री चमन गावरे, श्री नरेश पटेल, पन्ना मेश्राम, योगेश पटेल सीताराम धनगुन, जिला शिक्षा अधिकारी (ओएसडी) मोहला- मानपुर-चौकी श्री कमल कपूर बंजारा ,बीईओ चौकी एस. के धीवर,एबीईओ चौकी रूपेश तिवारी, बीआरसी चौकी संतोष पांडे द्वारा रंगोली प्रदर्शन, टीएलएम प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शन एवं विद्यार्थियों द्वारा लगाये गए स्टाल का व सांस्कृतिक का आनंद लेते हुए प्रश्न जबाव किए एवं बच्चों द्वारा विस्तार से प्रश्न का जबाब दिए|

कार्यक्रम की मंच संचालन श्रीमती एन. डी. श्रीवास्तव एवं युगल किशोर साहु के द्वारा किया गया हैं|संकुल प्राचार्य एस. के. जौहरी, सीएसी श्रीबास दत्त,प्रधानपाठक पी. एल. साहु ,संकुल के समस्त शिक्षक ,राजकुमार ध्रुव एवं शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *