raipur@khabarwala.news
नारायणपुर 17 नवम्बर, 2022 :कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं श्री देवेश कुमार धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर के निर्देशानुसार अब पंचायतों में भी कचरा प्रबंधन का कार्य स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के सभी ग्रामों में 2024 तक कचरा प्रबंधन शेड निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है। अभी 116 गांव में कचरा प्रबंधन शेड स्वीकृत है, जिसमें से 43 गांव में शेड पूर्ण कर लिया गया है और 33 ग्रामों में सप्ताहिक कचरा कलेक्शन स्व सहायता समूहोें के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के बड़े ग्राम पंचायत जैसे बेनूर, छोटेडोंगर, ओरछा, फरसगांव एवं धौड़ाई में सप्ताहिक बाजारों में यूजर चार्ज लिया जा रहा है। भविष्य में यूजर चार्ज और कचरे से होने वाली आय से ये समूूह आत्मनिर्भर बनेंगे।