भू-जल स्तर को मापने में जलदूत मोबाईल एप्प का उपयोग…

raipur@khabarwala.news

बेमेतरा 17 नवम्बर 2022 :केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांवों में चयनित कंुओं के जलस्तर को मापने के लिए “जलदूत मोबाईल एप्प” का शुभारंभ किया गया है। जलदूत एप्प का उपयोग कर प्रत्येक गांव में 2-2 कुंओं का चयन कर जलस्तर मापने का कार्य किया जा रहा है। यह एप्प चयनित कुंओं के जलस्तर को मापने में सक्षम बनाएगा तथा यह पंचायतों को मजबूत डाटा संग्रहण के साथ भू-जल स्तर की वृद्धि में भी सहायता प्रदान करेगा। जिसमें बेमेतरा जिले के गांव में उपलब्ध कुल 696 कुंओं का जलस्तर मापा गया है।

जिला पंचायत बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलदूत मोबाईल एप्प के माध्यम से वाटर बजट एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास की कार्ययोजना बनाकर विस्तृत आंकलन किया जा सकेगा। भू-जल डेटा का उपयोग ग्राम पंचायत विकास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा उपचार के रूप में तथा विभिन्न प्रकार के अनुसंधान एवं उद्देश्य के लिए भी किया जा सकेगा। जिले में नरवा योजना के तहत चयनित नालों में अब तक 1239 कार्य कराये गये है, जिसमें डबरी निर्माण, चेकडेम, रिचार्जपीट, तालाब निर्माण, परकोलेशन टंेक एवं वृक्षारोपण आदि जलसंवर्धन एवं सरंक्षण के कार्य लिये गये है। जिससे गांवों के भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *