raipur@khabarwala.news
पांच दिन में चार डिग्री गिरा रांची का पारा
राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है.
इसके साथ ही शहर का पारा भी धीरे-धीरे गिरने लगा है. पांच दिन पहले राजधानी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि था, जो गिरकर शुक्रवार को 16 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. न्यूनतम तापमान के लगातार गिरने से सुबह और शाम में ठंड का एहसास होने लगा है. हवा में नमी हो गयी है. हालांकि, अधिकतम तापमान अब भी 28 डिग्री सेसि के आसपास ही है.
चक्रवात मंगलवार को प.बंगाल-बांग्लादेश के तटों पर पहुंच सकता है
अंडमान सागर के ऊपर बने अवदाब के एक चक्रवाती तूफान में बदलने और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों तक पहुंचने की संभावना है. इससे 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में भारी बारिश के आसार
दक्षिण पश्चिम मॉनसून ओडिशा से पूरी तरह से लौट चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून के पूरे देश से लौटने के लिहाज से परिस्थितियां बहुत हद तक अनुकूल हैं. हालांकि, ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.