raipur@khabarwala.news
कोण्डागांव, 17 अक्टूबर 2022 : वहीं गोधन न्याय योजना के अंर्तगत किये गए 2023.94 क्विंटल गोबर विक्रय के लिए पशुपालकों को 4.04 लाख राशि वितरित की गयी। जिसके तहत शहरी पशुपालकों को 26258 रुपये एवं ग्रामीण पशुपालकों को 3.78 लाख रुपये प्रदान किये गए।
मुख्यमंत्री द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज उड़द, मूंग एवं अरहर के समर्थन मूल्य पर खरीदी की योजना की भी शुरुआत की। ज्ञात हो कि शासन द्वारा उड़द हेतु 6600 रुपये, मूंग हेतु 7755 रुपये, अरहर के लिए 6600 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है। कोण्डागांव जिले में इस वर्ष 1963 हेक्टेयर क्षेत्र में अरहर, 29029 हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द एवं 1770 हेक्टेयर रकबा में मूंग का उत्पादन किया गया है। उड़द एवं मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक किया जाएगा। वहीं अरहर का 13 मार्च से 12 मई 2023 तक उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा उपार्जन केन्द्र छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हॉउस कॉर्पोरेशन कोण्डागांव में किया जाएगा।
जिले के धनोरा और मर्दापाल में नवीन तहसील शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।